Bank

SBI ke naye Niyam kya hai | एसबीआई के नए नियम क्या है? SBI Credit Card Rule Change

SBI ke naye Niyam kya hai | एसबीआई के नए नियम क्या है? SBI Credit Card Rule Change

SBI ke naye Niyam kya hai : भारतीय स्टेट बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका भी खाता है तो आपके लिए खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कई नए नियमों को लागू किया जा रहा है और कहीं नहीं नियम बदले जाएंगे ! भारतीय स्टेट बैंक के खाता होल्डर्स को अब यह अपडेट जानने के बाद झटका लगने वाला है बैंक ग्राहकों पर यह एक बड़ी मुसीबत टूट पड़ी है! अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो आर्टिकल आज तक अवश्य पढ़ें |

SBI ke naye Niyam kya hai : भारतीय स्टेट बैंक यह नियम 17 मार्च 2023 से लागू करने जा रहा है यह नियम लागू होने से लाखों बैंक होल्डर को तगड़ा झटका लगने वाला है अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं जैसे हाउस रेंट, बिजली बिल, पानी बिल इत्यादि तो आपको अब अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा बैंक के द्वारा यह अपडेट एसबीआई क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों पर लागू किया जा रहा है.

Read Also – SBI Bank Ke Fayde : बैंक ग्राहकों को मिलेंगे 10 बड़े लाभ मृत्यु पर 2 लाख मिलेंगे

SBI ke naye Niyam kya hai : अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो अब आपको एसबीआई कार्ड से किराए का पेमेंट करना महंगा पड़ने वाला है आपसे अब अधिक पैसा चार्ज किया जाएगा ! बैंक के द्वारा सभी ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है ! जो एसबीआई ग्राहक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं, और वह किराए का भुगतान करते हैं तो अब उन्हें ₹199 रुपए एवं जीएसटी टैक्स अलग से वसूला जाएगा | पहले अगर आप अपने एसबीआई कार्ड से हाउस रेंट भरते थे, तो उस पर आपको मात्र ₹99 प्लस जीएसटी और टैक्स देना होता था परंतु अब यह और भी ज्यादा महंगा कर दिया गया है |

SBI ke naye Niyam kya hai : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अवगत कराया गया है कि अब किराए के भुगतान पर प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी होने जा रहे हैं ! जो भी ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपना हाउस रेंट यानी किराया बढ़ाया गया है मकान का, तो उन्हें 17 मार्च 2023 से ₹199 देने पड़ेंगे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से मकान किराए हेतु लेनदेन शुल्क में संशोधन कर उसे बड़ा जा रहा है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने बढ़ाया शुल्क –
SBI ke naye Niyam kya hai : भारतीय स्टेट बैंक ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मकान के किराए के लिए अगर कोई करता है तो उन पर प्रोसेसिंग फीस कॉल ₹99 देने होते थे, जिसमें 18% जीएसटी काबरा को को भुगतान करना पड़ता था परंतु अब इसको बढ़ाकर ₹199 और जीएसटी टैक्स अलग अलग से भरना होगा।

ICICI BANK ने भी बढ़ाया शुल्क –
ICICI ke naye Niyam kya haiस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा कोई और बैंक है जिन्होंने अपने ग्राहकों को झटका दिया है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा भी 20 अक्टूबर 2022 में किराए के भुगतान हेतु 1% शुल्क बड़ा गया था यह केवल कार्ड धारकों के लिए लागू हुआ जो अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ग्रेड, रेडजिराफ, मायगेट पेटीएम जैसे प्लेटफार्म माध्यम से घर के किराए का भुगतान करने के लिए करते हैं |

HDFC BANK के द्वारा भी बढ़ाया शुल्क –
HDFC ke naye Niyam kya hai एचडीएफसी बैंक के द्वारा मकान के किराए बहुत आने हेतु रीवार्ड प्वाइंट्स में बदलाव किया गया है बैंक कैलेंडर हर महीने दूसरे किराए के लेनदेन हेतु कुल 1% शुल्क वसूलता हैं |

Kotak Manindra Bank ने बढ़ाया शुक्ल –
Kotak Mahindra Bank ke naye Niyam kya hai : कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा भी 15 फरवरी 2023 से कुछ शर्तों के अंतर्गत लेनदेन राशि का 1% एवं जीएसटी चार्ज लेना शुरू कर दिया गया है |

BANK OF BARODA ने बढ़ाया शुल्क –
BOB ke naye Niyam kya hai : बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा भी मकान के किराए हेतु कुल लेनदेन पर 1% का शुल्क बढ़ाया गया है |

देश के सभी बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से अगर आप मकान का किराया भरते हैं तो उस पर चार्ज बढ़ा दिए गए क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान करने के नुकसान के डिस्को के साथ किराए का भुगतान करने से कैरेट का उपयोग बढ़ता है जिसके चलते क्रेडिट कार्ड प्रभावित होता है |

IMPORTANT LINK’S 

YouTube – Click Here

Twitter – Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *