e shram card online apply : Eligibility, Online Registration, Benefits, Balance Check
e shram card online apply : Eligibility, Online Registration, Benefits, Balance Check
अगर श्रमिक कामगार मजदूर है तो सरकार की तरफ से असंगठित मजदूर श्रेणी के अधीन आने वाले सभी नागरिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों का डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं सरकारों द्वारा लागू की गई अन्य सुविधाओं का लाभ डायरेक्ट असंगठित क्षेत्र के दिन आने वाले नागरिकों को प्रदान करना है
e shram card online apply
अगर श्रमिक इस कार्ड को बनवा लेते हैं तो उन्हें असंगठित श्रमिकों से जुड़ने वाली सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे दिया जाएगा । संगठित कामगार श्रेणी से असंगठित कामगार श्रेणी में लगातार आवाजाही रहेगी जिसके चलते युवाओं को कौशल विकास एवं मजदूरों को समय पर जीविका चलाने हेतु रोजगार मिलेगा।
E Shram Card Eligibility Criteria – ई श्रम कार्ड के लिए पात्रता एवं शर्तें
जो नागरिक श्रमिक कार्ड बनवाना चाहता है उनकी उम्र 15 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
असंगठित कामगार की श्रेणी में ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य सम्मिलित नहीं होगा।
कोई भी नागरिक जो इस कार्ड को बनवा आएगा वह टैक्सपेयर यानी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
आवेदन कर्ता आर्थिक रूप से कमजोर होना अनिवार्य है संगठित क्षेत्र का कामगार होना भी जरूरी है।
Read Also – प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 लिस्ट पुजारी यहां देखें लिस्ट में नाम अपना
ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता हैं? कौन हैं? जानें – इस कार्ड को जो नागरिक बनवा सकते हैं उनका लिस्ट नीचे दिया गया है – e shram card online apply
- दाई
- नाई
- बुनकर
- मछुआरें
- बीडी रोलिंग
- घरेलू मजदूर
- ऑटो चालक
- शेयर क्रॉपर्स
- आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता
- टेनरी वर्कर
- प्रवासी मजदूर
- एकृषि मजदूर
- नमक वर्कर
- घर की आई (नौकरानी )
- सड़क विक्रेताओं
- नरेगा मजदूर
- चमडे के कर्मी
- रिक्शा चलाने वाले
- समाचार पत्र विक्रेता श्रमिक
- लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
- पशुपालन करने वाले
- दिहाड़ी/कामगार मजदूर
- दूध डालने वाले किसान
- सब्ज/फल विक्रेता
- भवन/ निर्माण श्रमिक
- छोटे/ सीमांत किसान
- रेशम उत्पादन वर्कर
- बढई
- आरा मिल पर कार्यरत मजदूर
- ईट भट्ठों
- पत्थर की खदान करने वाले मजदूर
- E Shram Card Online Registration – कौन आवेदन कर सकता है एवं कौन नहीं? जाने e shram card online apply
- सबसे पहले हम जानेंगे कौन मजदूर आवेदन नहीं कर पाएंगे :-
- ऐसे श्रमिक जिन्हें दैनिक रूप से कार्य मिल रहा है वह कार्ड नहीं बनवा सकते हैं ।
- कोई भी टैक्स पेयर योजना में आवेदन नहीं कर सकता है।
- EPFO /ESIC से जुड़े नागरिक भी इसका आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी अगर कर रहा है तो यह कार्ड उसका नहीं बनाया जाएगा।
- सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ नहीं ले पाएंगे आप।
E Shram Card Registration Fee
श्रमिक पोर्टल पर जो भी श्रमिक फॉर्म को अपडेट करेगा उन्हें मात्र ₹20 का भुगतान देना पड़ेगा
E Shram Card Online Registration Documents – ई श्रम कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
Full Kyc ( आधार, बैंक, पैन कार्ड )
Aadhar Card ( आधार कार्ड )
PAN Card ( पैन कार्ड )
Ration Card ( राशन कार्ड )
Voter ID Card ( वोटर आईडी कार्ड )
Electricity Bill ( बिजली बिल )
Bank Passbook Details ( बैंक पासबुक )
Mobile Number【Linked to Aadhar】
E Shram Card Registration – Step By Step Self Registration ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? e shram card online apply
UAN Card के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कैसे करें उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे दी जाएगी –
- सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद आप ” Register Yourself” पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालने हैं |
- अब आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे ।
- उस आधार पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को बॉक्स में दर्ज कर, कैप्चा कोड दर्ज करेंगे।
- तत्पश्चात आप सेंड होली पर क्लिक करेंगे अब आप आधार लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे प्राप्त कर दर्ज करेंगे।
- अब आप ओटीपी को एंटर कर और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
- तत्पश्चात अब आप ” E Shram Card Form” फॉर्म को भरेंगे
- फार्म के अंतर्गत आप – Personal Information, Address, Education Qualification etc.
- अब आप अच्छे से पढेंगे ओर “Occupation” के लिए सूचना भेजना पड़ेगा।
- अब आप सीधे “Bank Details” को फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
- जो भी संबंधित दस्तावेज आपको अपलोड करने के लिए कहा गया है उन्हें आप अपलोड करेंगे।
- अब आप “Previews Self-declaration” उपरोक्त में फार्म के अंतर्गत भरी गई जानकारी आपके होश आवास में दी गई है वह आप यहां पर सेल्फ डिक्लेरेशन करेंगे।
Youtube – Click Here