jan dhan khata kaise khulwaye 2023 : जनधन खाता कैसे खुलवाएं 2023 में? Eligibility, Documents and Online Apply
jan dhan khata kaise khulwaye 2023 : जनधन खाता कैसे खुलवाएं 2023 में? Eligibility, Documents and Online Apply
jan dhan khata kaise khulwaye 2023 – केंद्र सरकार एक बड़े पैमाने पर देश के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित कर रही है सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से हर वर्ग के लोगों का नया जनधन खाता खोल कर जनधन खातों में हजारों करोड़ों रुपया स्थानांतरित कर चुकी है ! ताजा आंकड़ों के मुताबिक 49 करोड 63 लाख खाते सरकार के द्वारा खोले जा चुके हैं इन बैंक खातों में 199,984.10 करोड़ रुपए, सरकार की तरफ से सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कराया है कोई यह सुविधा 8.50 लाख से अधिक बैंक मित्र की सहायता से लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गई है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अपना खाता कैसे ओपन करा सकते हैं! वह से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको हमारे चैनल के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध कराई गई है! जनधन योजना के फायदे क्या-क्या है वह है आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़कर जान सकेंगे। jan dhan khata kaise khulwaye 2023
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नया खाता खोलने के लिए आपके पास जो महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए वह आप जाने वाले हैं – PM Jan Dhan Yojana Required Document
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
- राशन कार्ड ( Ration Card )
- पहचान प्रमाण पत्र ( Identity Card )
- समग्र आईडी ( Samrg Id Card )
- वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
- जॉब कार्ड ( Job Card, Nrega, Sharmik, E-Shram Card )
- मोबाइल नंबर ( With Link Aadhaar Card )
- पासपोर्ट साइज दो फोटो ( Passport Size Photo )
- बिजली कनेक्शन का बिल ( Bijli Bill )
- पानी का बिल ( Water Bill )
- गैस कनेक्शन बिल ( Gas Bill )
Note : उपरोक्त में सभी दस्तावेज आधार कार्ड लिंक होने अनिवार्य है जैसे : बैंक, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, गैस कनेक्शन, बिजली बिल, मोबाइल नंबर इत्यादि |
Read Also – नारी सम्मान योजना महिलाओं को प्रति महीने ₹2000 तथा ₹500 गैस सिलेंडर हेतु देगी सरकार
PM Jan Dhan Yojana Eligibility – पीएम जन धन योजना के अंतर्गत नया जनधन खाता खुलवाने के लिए आप की क्या योग्यता होनी चाहिए अब आप वह जाने वाले हैं-
मूल रूप से आप भारत के नागरिक होनी चाहिए |
आपकी आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
नागरिक के पास पहले से खुला जनधन खाता नहीं होना चाहिए|
जनधन खाता खोलने के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य हैं|
PM Jan Dhan Yojana 2024 Benefits : प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नया खाता खोलने पर आपको क्या-क्या फायदे दिए जाएंगे वह लिस्ट अब आप जाने वाले हैं –
- सरकार जनधन खाते जीरो बैलेंस खोल रही है खाते में अगर पैसा नहीं है, तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा !
- गरीबी रेखा से नीचे आर्थिक रुप से कमजोर परिवार अपने सभी सदस्यों का यह खाता खुलवा सकते हैं !
- जनधन खाता खुलवाने वाले नागरिकों को दुर्घटना होने पर ₹100000 की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाएगी !
- पीएम जनधन खाता धारकों को ₹30000 जीवन बीमा के अंतर्गत दिया जाता है!
- सभी जन धन खाता धारकों को जमा राशि पर बैंकों की तरफ से ब्याज भी उपलब्ध कराई जाएगी !
- जनधन खाता धारकों को रुपए कार्ड की सुविधा दी जाएगी जिसके अंतर्गत ₹200000 आपको मिलेगा !
- याद रहे दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ₹100000 नहीं बल्कि 28-08-2018 के बाद से जारी हुए खाताधारकों को ₹200000 दिए जाएंगे !
- जनधन खाता धारकों को ₹10000 ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी जो नागरिक 6 महीने लगातार खाते में लेनदेन करेगा वह लाभ उठा पाएगा !
- पीएम जन धन योजना के अंतर्गत इन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ! जैसे : प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना , मुद्रा योजना और अन्य सभी प्रकार की योजनाओं का पैसा आपके बैंक में आएगा और इन योजनाओं के तहत आप लाभ उठा पाएंगे !
PM Jan Dhan Yojana Online Apply – जनधन खाता कैसे खुलवाएं 2023 / jan dhan khata kaise khulwaye 2023
सर्वप्रथम आप जन धन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे !
यहां से आप हिंदी या इंग्लिश में फॉर्म को डाउनलोड करेंगे!
फार्म में पूछी गई सभी जानकारी आप ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे जैसे : नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड,आय जाति, मूल निवास इत्यादि !
अब आप इस फार्म को बैंक मैनेजर के पास ले जाएंगे !
वहां से जमा करेंगे कुछ ही दिनों में आप का नया जनधन खाता ओपन करा दिया जाएगा!
YouTube – Click Here