Latest Update

Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 : 100% बिजली बिल माफ, 3 वर्षों तक फ्री बिजली ! जानें कैसे मिलेगा लाभ

Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 : 100% बिजली बिल माफ, 3 वर्षों तक फ्री बिजली ! जानें कैसे मिलेगा लाभ

Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के पात्र नागरिकों को अपने वादे के मुताबिक बड़ा तोहफा देने जा रही है! मुफ्त बिजली बिल योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को फ्री बिजली का लाभ उपलब्ध कराई गई! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गई घोषणा के माध्यम से अपने वादे को पूरा किया जा रहा है! Free Bijli Connection Yojana 2023 योगी सरकार के द्वारा लोक कल्याण संकल्प पत्र में निजी नलकूपों के विद्युत बिल सत प्रतिशत माफ कर किसानों को सौगात दी गई है खासकर किसानों के लिए यह एक बड़ी योजना साबित हुई है! किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ गई है! सभी को अब निशुल्क बिजली दी जाएगी किसी भी किसान से कोई भी बिजली बिल शुल्क नहीं लिया जाएगा |

ऊर्जा क्षेत्र में किसान भाइयों को वर्ष 2023 24 के लिए शत प्रतिशत यानी 100% की छूट देने का ऐलान सरकार के द्वारा कर दिया गया है! अब अगले महीने 1 तारीख से किसी भी किसान भाई से कोई भी बिजली बिल शुल्क नहीं लिया जाएगा! Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 up किसानों के लिए फ्री बिजली यूपी सरकार द्वारा कर दी गई है उत्तर प्रदेश देश का छठा राज्य बन गया है जो किसानों को निशुल्क बिजली बिल योजना चलाकर लाभार्थी करने जा रहा है! उत्तर प्रदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले किसानों को यह बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है गत वर्ष 2022 में किसानों को 50% की बिजली बिल छूट दी गई थी, लेकिन वर्ष 2023 में किसान भाइयों से 100% बिजली बिल सूट करके दी जाएगी! कोई भी किसान भाइयों से भी निशुल्क चार्ज नहीं लिया जाएगा! Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 up यूपी फ्री बिजली बिल स्कीम के माध्यम से सभी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा सबसे बड़ी खुशखबरी की बात तो यह है कि उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली बिल योजना से करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा विद्युत बिल पर 100% की छूट का फैसला आ जाने से किसानों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है! Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है! सभी किसान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का तहे दिल से धन्यवाद कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं|

Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 : यूपी में 100% बिजली छूट दी जाएगी, अब नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल |

UP Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किसान भाइयों के खेतों की बिजली के नलकूपों का बिल माफ करने का ऐलान किया है किसी भी किसान से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा देश के अन्नदाता किसानों को यूपी सरकार द्वारा यह बड़ी सौगात दी गई है उत्तर प्रदेश में किसान भाइयों का 100% बिजली बिल माफ कर दिया गया है, Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 up हर महीने किसानों को पहले बिजली बिल चुकाना पड़ता था किंतु अब उन्हें कोई भी बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। लेकिन सभी किसानों को इसी महीने का बिजली बिल जरूर देना पड़ेगा अगले महीने से आपको कोई भी बिजली बिल नहीं देना होगा|

Read Also – UP Shadi Anudan Yojana 2023 Online Apply 

UP Bijli Bill Mafi New Yojana 2023 : यूपी फ्री बिजली बिल माफी योजना 2023 में लाभ किसे मिलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे यूपी के योगी सरकार के द्वारा लोक कल्याण संकल्प पत्र में सभी किसानों का “ट्यूबेल बिजली बिल माफ” करने का ऐलान किया गया था योगी सरकार के द्वारा अपने उस वादे को पूरा किया जा रहा है! जिन किसानों के भी खेतों में नलकूप लगा है तो अब उन किसानों को विद्युत बिल नहीं देना पड़ेगा क्योंकि 100% उनका विद्युत बिल माफ सरकार के द्वारा किया गया है ! किसानों का 100% बिजली बिल माफ करने से उत्तर प्रदेश देश का छठा राज्य बन गया है जो किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान कर रहे हैं |

Free Bijli Bill Mafi Yojana 2023 : 1.50 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त होंगे खर्च, कुल बजट 48,505 करोड़ रुपए खर्च होंगे !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी फ्री बिजली बिल स्कीम की शुरुआत की गई है यूपी में बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधारने के लिए वित्तीय वर्ष के अंतर्गत जो बजट घोषित किया गया है उसे जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे, चालू वित्त वर्ष में 4000079 7.54 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है! जबकि बिजली आपूर्ति के लिए कुल 48505 करोड रुपए का बजट यूपी सरकार की तरफ से पारित किया जाना था, मगर यह 1.50 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त का बजट पेश किया गया है | बजट के अंतर्गत खासतौर पर नलकूपों वाले उपभोक्ताओं की बिजली निशुल्क करने हेतु यह बड़ा कदम सरकार के द्वारा उठाया गया है|

Bijli Bill Muft Yojana 2023 : बिजली बिल मुफ्त योजना 2023 – 3451 करोड़ों रुपए की लागत सभी प्रदेश के निजी नलकूप बनवाएं

यूपी सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे के मुताबिक किसानों का नलकूप बिजली बिल माफ किया जा रहा है और यह 100% छूट के साथ माफ किया जाएगा इसकी घोषणा सरकार के द्वारा की जा चुकी है किसानों के नलकूपों के लिए बिजली निशुल्क सभी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी! उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय के अंतर्गत 14,32,410 निजी नलकूप विद्युत जिन पर 19,276 मिलियन यूनिट बिजली की खपत होती है! आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे 3451 करोड़ों रुपए की लागत सभी प्रदेश के निजी नलकूप बनवा चुके किसानों पर आता है! यह लागत तब आ रही है जब सरकार किसानों को सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है|

Bijli Bill New sate Name wise Yojna 2023 :- बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आप सभी को उन 6 राज्यों की जानकारी भी होनी चाहिए, जिनके अंतर्गत सरकारी आम नागरिकों को 100% बिजली मुफ्त प्रदान कर रही है! उत्तर प्रदेश के अलावा 5 ऐसे राज्य जिनमें जीरो बिजली बिल किसानों का आता है तो चली जान लेते हैं, सबसे पहले उन राज्यों के बारे में वह कौन-कौन से राज्य हैं जहां बिजली बिल माफ है –

6 राज्यों के अंतर्गत उपभोक्ताओं की संख्या – राज्यों के नाम सहित ! यहां देखें 

  1. आंध्र प्रदेश – 17,40,418
  2. कर्नाटक – 29,69,013
  3. पंजाब – 13,78,960
  4. तमिलनाडु – 21,17,440
  5. तेलंगना – 23,05,318
  6. उत्तर प्रदेश – 14,32,410

NOTE – उत्तर प्रदेश में 100% छूट 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी|

UP Free Bijli Connection Yojana की विशेषता –

  • जो गरीब परिवार BPL श्रेणी में आते है, उन्हें योजना के अंतर्गत फ्री कनेक्शन मिलेगा |
  • जो परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासियों का उसे ही लाभ दिया जाएगा |
  • राज्य के सभी गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे |
  • फ्री बिजली कनेक्शन बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के परिवारों को दिए जाएंगे |
  • फ्री बिजली कनेक्शन स्कीम लागू होने से अवैध कनेक्शन कम हो पाएंगे |
  • उत्तर प्रदेश फ्री बिजली कनेक्शन से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहेगा |
  • यूपी में बिजली चोरी होने की घटनाओं में कमी आएगी |

UP Free Bijli Connection Eligibility – यूपी फ्री बिजली कनेक्शन योजना पात्रता

  1. यूपी के मूलनिवासी गरीब परिवार को लाभ मिलेगा!
  2. आवेदनकर्ता BPL (गरीबी रेखा से नीचे) है तो ही कनेक्शन मिलेगा !
  3. आपके पास उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड होना चाहिए !
  4. जिस परिवार के लोगों को निशुल्क कनेक्शन मिलेंगे उस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए!

Bijli Bill Mafi New Update 2023 बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पुराने बिजली बिल की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र आदि।

Electricity Connection Registration Process 2023 – यूपी बिजली बिल माफी योजना में आवेदन कैसे करें?

यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें? उत्तर प्रदेश बिजली माफी योजना में आवेदन कैसे करें? यूपी बिजली बिल माफी फॉर्म कैसे भरें? फ्री बिजली बिल माफी आवेदन कैसे करें? इन सवालों से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराए जा रहे हैं आपको यह प्रक्रिया 2-step के अंतर्गत पूर्ण करनी होगी —

STEP -1 : Loing Id Process

  • सर्वप्रथम आप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |
  • यहां पर आपको “Apply For New Electricity Connection Option” मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे |
  • तत्पश्चात आपको यहां पर “New Connection” विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे !
  • यहाँ इसके बाद आपको “नए पंजीकरण फॉर्म” उस पर क्लिक करेंगे |
  • अब आप फार्म में अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करेंगे |
  • फार्म के अंतर्गत जो जानकारी दर्ज की गई है उसकी एक बार पूर्ण तरह से जांच करेंगे |
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पंजीकृत कर एक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर “One Time Password (OTP)” आएगा फिर उसे दर्ज करेंगे |
  • इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आप फ्री बिजली कनेक्शन के दावेदार बन जाएंगे |
  • आपको “Register Mobile Number” व “Email Id” पर आपको “Login Id” व “Password” प्राप्त कर सकेंगे|

STEP-2 : How to apply Bijli Bill Yoajna 2023

  • आपके Email Id व Mobile Number पर प्राप्त हुए
    “Login Id” व “Password” से लॉगिन करेंगे!
  • ऑनलाइन आवेदन हेतु आप यूपीपीसीएल (uppcl )की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे ! – https://www.upenergy.in/uppcl/
  • तत्पश्चात आप Apply For New Electricity Connection पर क्लिक करेंगे!
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज ओपन होकर आएगा यहां आप लॉगइन पेज पर ईमेल द्वारा यूज़र आईडी एवं पासवर्ड को दर्ज करेंगे!
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा!
  • New Page पर यहां आपको पासवर्ड बदलने का विकल्प मिलेगा जिससे आप पुराने सिस्टम जेनरेटेड पासवर्ड को बदलकर अपना नया पासवर्ड बनाएंगे!
  • अब सीधे Dashbaord पर वापिस रीडायरेक्ट होंगे यहां पर आपको “Apply New BPL Connection ” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे!
  • आपके सामने नए कनेक्शन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा! मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें!
  • अब आपके सामने फार्म खोल कर आएगा फार्म में आप सावधानीपूर्वक जानकारी दर्ज करेंगे!
  • नाम पता ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आधार एवं अपने सभी दस्तावेज अपलोड करेंगे!
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर फॉर्म को जमा कर देंगे! कुछ दिनों के अंतर्गत आपके आवेदन किए गए कनेक्शन को अप्रूवल मिल जाएगा और यूपीपीसीएल की टीम घर आकर 1 किलो वाट का कनेक्शन मुफ्त में लगाकर जाएगीज़|

NOTE – आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत केवल 100% बिजली छूट किसानों को खेतों में Tubewell Bill अगर है तो ही मिलेगी अगर आपने अपने खेत पर Tubewell Bijli Bill Mafi Yojana पर बिजली मीटर लगा रखा है आपके पास बिजली कनेक्शन है तो ही आपका बिल माफ होगा अन्यथा नहीं |

IMPORTANT LINK’S –

Registration Website – Click Here

UP Bijli Bill Check – Click Here

YouTube – Click Here 

Tags

bijli connection, bijli bill mafi yojana apply online, Free Bijli bill mafi yojana up , Electricity Bill Mafi Registration Process 2023, free bijli connection, free bijli bill mafi in up, free bijli bill mafi ka labh kaise le, free bijli bill mafi kaise le, free bijli bill muft yojana, new bijli bill mafi scheme, up bijli bill mafi yojna, up free bijli connection 2023, UP Free Bijli Bill mafi Yojana, up free tube well connection yojana 2023, Free Bijli Connection Yojana 2023 up, up free tube well bijli bill mafi yojana 2023, up tube well bijli bill muft yojana , up muft tube well bijli bill yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *