State Scheme

(अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023) Annapurna Food Packet Yojana Registration Online : Eligibility, Documents, Apply

(अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023) Annapurna Food Packet Yojana Registration Online : Eligibility, Documents, Apply

Mukhyamantri Nishulk Annapurna Food Packet Yojana, Annapurna Food Packet Yojana Eligibility, Annapurna Food Packet Yojana Registration Online Form, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कब चालू होगी? Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Status से संबंधित संपूर्ण जानकारी आज आपको मिलने जा रही है| अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा आपको क्या-क्या खाद्यान्न दिया जाएगा वह भी आप नीचे हमारे लेख के माध्यम से जानने वाले हैं|

Annapurna food packet yojana registration online मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत सरकार की तरफ से कर दी गई है योजना के अंतर्गत 15 अगस्त से सभी नागरिकों को राशन पैकेट मिलना प्रारंभ हो चुके हैं हालांकि इस योजना को लेकर काफी असमंजस की घड़ी चल रही थी योजना को बहाल करने में सरकार ने कड़ी मशक्कत की परंतु अभी योजना सुचारू रूप से चल रही है और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना annapurna food packet yojana के तहत सरकार नागरिकों को राशन के पैकेट भी वितरित कर रही है|

अन्नपूर्णा फोटो पैकेट योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया है| राजस्थान सरकार के अधीन आने वाले सभी नागरिकों को यह है राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं| सरकार की तरफ से सभी नागरिकों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है|Annapurna Food Packet Yojana Registration Online इस राशन में चीनी तेल हल्दी मिर्च नमक मसाले इत्यादि सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीने प्रदान किए जाएंगे वर्तमान समय में महंगाई की मार को देखते हुए सरकार ने आम नागरिकों की जीविका को ध्यान में रखते हुए इस योजना को चलाया है|

Dard Also – बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Annapurna food packet yojana

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से निशुल्क अशोक गहलोत का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे| पैसों की तंगी के कारण महंगाई की मार को झेल रहे नागरिकों को दो वक्त की रोटी देने के लिए अब दाल, चीनी, नमक, धनिया, पाउडर, मिर्च, मसाले इत्यादि निशुल्क वितरित करने का ऐलान किया है सभी नागरिकों को अन्नपूर्णा पूर्ण पैकेट योजना के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा|

1.04 करोड़ परिवारों को तोहफा – Annapurna Food Packet Yojana Registration Online

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य सरकार के स्थाई निवासियों को सरकार द्वारा यह शोक दी गई है प्रदेश भर के लगभग 1 करोड़ 40000 परिवारों को अन्नपूर्णा पूर्ण पैकेट योजना के माध्यम से निशुल्क फूड पैकेट दिए जाएंगे| आपको लगभग इसमें 8 किलोग्राम राशन और मसाले पैकेट के अंतर्गत मिलेंगे एक पैकेट की कीमत 360 रुपया सरकार की तरफ से रखी गई है जो कि आपको बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी|

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Eligibility – अन्नपूर्णा फोटो पैकेट योजना के लिए पात्रता

  • annapurna food packet yojana योजना का लाभ वह नागरिक ले पाएंगे जो बीपीएल अंत्योदय एवं आईपीएल राशन कार्ड धारक होंगे|
  • अन्नपूर्णा फोटो पैकेट योजना के लिए राष्ट्रीय का सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत सभी नागरिकों को मुक्त राशन मिलेगा |
  • जिन नागरिकों को अन्नपूर्णा कोड पैकेट योजना के तहत मोबाइल नंबर SMS करके सूचित किया जाएगा वह पात्र होंगे|
  • जो नागरिक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत अपना राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं बनवाए वह भी पात्र होंगे|
  • Annapurna food packet yojana योजना का लाभ केवल उन्हें मिलेगा जो महंगाई रात टाइम में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराए, तभी आप इसके लिए पात्र होंगे |

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से क्या-क्या राशन मिलेगा?
Annapurna food packet yojana Benefits –

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से सरकार सभी राशन का आधार को को पूर्ण पैकेट किट प्रदान करेगी जिसके तहत कुछ इस प्रकार से राशन मिलेगा :-

  1. 1 किलो ग्राम – दाल
  2. 1 किलो ग्राम  – चीनी
  3. 1 किलो ग्राम –  नमक
  4. 1 लीटर –    खाद्य तेल
  5. 100 ग्राम –  मिर्च पाउडर
  6. 50 ग्राम  –  हल्दी पाउडर
  7. 100 ग्राम –   धनिया पाउडर

Annapurna food packet yojana registration – अन्नपूर्णा फोटो पैकेट योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपका राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड बना हुआ है तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

  • अन्नपूर्णा food पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए
    https://nfsa.gov.in/  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड बनेंगे।
  • अगर आपके पास जन आधार कार्ड है तो आप महंगाई राहत कैंप में जाकर अपने राशन के साथ रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • तत्पश्चात महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन होते ही आपके नजदीकी राशन डीलर की दुकान से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट प्रदान कर दी जाएगी

Tags : annapurna food packet yojana rajasthan registration online, annapurna food packet yojana status
annapurna food packet yojana rajasthan eligibility, annapurna food packet yojana rajasthan list, mukhyamantri nishulk annapurna food packet yojana
food department, mehngai rahat camp

YouTube – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *