e shram card download : ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 | How to download e shram card
e shram card download : ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 | How to download e shram card
असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को सरकार यह कार्ड बना कर दे रहे इस कार्ड की सहायता से समय-समय पर सरकर अपना जीवन श्रमिक परिवारों को लाभान्वित करती है अगर आपके पास भी है! श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो सरकार की तरफ से आपको कई प्रकार की सुविधाओं एवं योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा!
केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से पहले चरण के अंतर्गत 1 करोड़ 50 लाख से भी अधिक श्रमिकों के बैंक खातों में भरण-पोषण भत्ता के ₹500 से जुड़ी हुई दो महत्वपूर्ण किस्ते कुल ₹1000 लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट सरकार द्वारा ट्रांसफर किया गया है करोड़ों श्रमिक यह लाभ लेकर अपनी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
श्रमिकों को सरकार की तरफ से दुर्घटना बीमा के अंतर्गत ₹200000 भी प्रदान किया जा रहा है अगर आप असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आपका श्रमिक कार्ड लेबर कार्ड मजदूरी कार्ड बना हुआ है तो आपको दुर्घटनाग्रस्त होने से अगर आपका ध्यान हो जाता है तो इस परिस्थिति में ₹200000 का दुर्घटना बीमा आपके परिजनों को उपलब्ध कराया जाएगा।
दुर्घटनावस, अगर आप आंशिक तौर पर घायल हो जाते हैं या आप दिव्यांग हो जाते हैं तो इस परिस्थिति में सभी श्रमिक कार्ड धारकों को ₹100000 का फायदा दिया जाता है यह धनराशि सभी सरकारी माफ करें एवं शर्तों का पालन करने के बाद ही आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
Read Also – अपने राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े देखें पूरी प्रक्रिया यहां पर
ई श्रम कार्ड केवल वही नागरिक बना सकते हैं जिनका आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य होगा अन्य कोई भी नागरिया कार्ड नहीं बनवा पायेगा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आज आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन श्रम कार्ड डाउनलोड श्रम कार्ड के फायदे इत्यादि जानकारी नहीं दी गई है इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ते रहे !
e Shram Card कार्ड से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं – ई-श्रम कार्ड बनवा चुके नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी फाइनेंस बैंक
- नेशनल पेंशन योजना
- आयुष्मान कार्ड योजना ( फ्री इलाज 5 लाख )
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( इलाज फ्री – 5 लाख )
- हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर विवर्स
- पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( पेंशन – 3000 )
- PDS राशन
- किसान सम्मान निधि योजना (6000 रुपया/सालाना)
- अटल पेंशन योजना (पेंशन – ₹1000,₹3000,₹5000)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (बीमा – 2 लाख )
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( बीमा – 2 लाख )
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (1.30 लाख रु.)
- नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
- सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन आफ मैन्युअल स्कैवेंजर्स
- e SHRAM Portal के अंतर्गत (6 रोजगार योजना)
- मनरेगा ( प्रति वर्ष कम से कम 100 दिनों तक रोजगार )
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री स्वनिधि ( 10000/ वर्ष ऋण )
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
e Shram card Eligibility – e shram card बनवाने के लिए पात्रता/योग्यता
सर्वप्रथम भारत के मूल निवासी होनी चाहिए !
आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए!
आप आयकर दाता नहीं होनी चाहिए !
लाभार्थी की आयु 16 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने हेतु ₹20 शुल्क लगेगा जबकि आवेदन निशुल्क होगा!
e Shram Card की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं!
आपके पास किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में आधार कार्ड के साथ-साथ बैंक खाते से जुड़ा एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में आधार कार्ड लिंक अकाउंट में मोबाइल नंबर पैन कार्ड भी लिंक होने चाहिए !
यह कार्ड बनवाने के लिए आप की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए इससे कम कोई भी नागरिक इस कार्ड को नहीं बनवा पाएगा!
e SHRAM Card Portal रजिस्ट्रेशन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज –
आधार कार्ड
आधार लिंक मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
पहचान पत्र
वोटर आईडी कार्ड
बैंक खाते का विवरण
उम्र 16 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए !
E Shram Card Download PDF कैसे करें?
E Shram Card Download PDF कैसे आप डाउनलोड करेंगे उससे संबंधित नीचे संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको दी जा रही है –
सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करेंगे – eshram.gov.in
इसके बाद Main Menu में अपडेट प्रोफाइल (Update Profile) पर क्लिक करेंगे।
तत्पश्चात आपके समक्ष नया पेज ओपन ओं कराएगा यहां आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करेंगे
अब आप सेंड ओटीपी ( Send OTP ) पर क्लिक करेंगे !
अब आप आधार नंबर एवं वेरिफिकेशन का प्रकार आपसे पूछा जाएगा !
आप यहां आधार नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करेंगे!
अब इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
तत्पश्चात आप कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे !
इस प्रकार से आपका “Update Profile And Download UAN Card” पर विकसित कर जाएंगे!
Download UAN Card विकल्प पर क्लिक करेंगे !
अब आपके सामने “e Shram Card PDF ” फॉर्मेट में आपको “Download UAN Card ” कर पाएंगे !
YouTube – Click Here