State Scheme

Pashu kisan credit card 2024 online apply : पशु किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

Pashu kisan credit card 2024 online apply : पशु किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? Pashu Kisan Credit Card Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Pashu Kisan Credit Card, एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन की स्थिति |

Pashu kisan credit card 2024 online apply – केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से देश के अन्नदाता कहलाए जाने वाले किसानों के लिए कई बड़े स्तर पर हितकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है | अलग-अलग राज्यों के द्वारा किसानों को इन योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है इसी प्रकार से राज्यों के अंतर्गत किसानों की आय को बढ़ाने हेतु पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से किसान अपने पशुपालन व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे और अपनी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को सुधार पाएंगे |

Pashu kisan credit card 2024 online apply – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को बड़े स्तर पर बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है किसान भाइयों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से भेड़-बकरी, गाय-भैंस, मुर्गी पालन, गौशाला और अन्य पशुपालन सहायता हेतु यह धनराशि दी जाती है | अगर कोई किसान Pashu Kisan Credit Card Yojana apply online करना चाहता है तो आज आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पशु किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी |

Read Also : PM Kisan Status Kaise Check Kare | किसान सम्मान निधि स्टेटस कैसे चेक करें

Pashu Kisan Credit Card Apply Online – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को वर्तमान समय में हरियाणा सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है राज्य भर के सभी किसानों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है योजना के अंतर्गत लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं लेकिन इसी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को यूपी, पंजाब,बंगाल, बिहार ,दिल्ली असम , उत्तराखंड जैसे बड़े राज्यों में भी संचालित किया जा रहा है, अगर आप हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

Pashu kisan credit card 2024 online apply – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले किसानों लाखों की संख्या में पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा चुके हैं, इस कार्ड की सहायता से किसानों को पशुपालन की स्थिति में हर महीने ₹6797 की 6 किस्तों में ₹40783 दिया जाता है | सभी किसानों को उनके पशुपालन व्यवसाय के तहत यह धनराशि अलग-अलग रखी गई है | हरियाणा सरकार के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर 1 वर्ष के लिए आपको 4% सालाना ब्याज वापस लौट आना होगा इस योजना को राज्य सरकार के अधीन आने वाले किसानों की आय को दुगना करने के लिए शुरू किया गया है |

Pashu kisan credit card 2024 online apply – पशु किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी जो इस कार्य के सहायता से ₹160000 से लेकर ₹300000 तक का ऋण ले सकते हैं –

  • दुग्धालय पशु धारक किसान
  • मुर्गी पालने वाले
  • मछली पालने वाले
  • छोटे अमित सीमांत किसान
  • समुद्र मछली पालने वाले
  • सूअर पालने वाले
  • भेड़ बकरी पालने वाले
  • गाय भैंस पालने वाले

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे –
Pashu kisan credit card Ke Fayde

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाएगा |
  • किसान अगर गाय पालक है तो ₹40,783 ले पाएगा |
  • अगर किसान भैंस पालता है तो ₹60,249 दिया जाएगा |
  • किसान अगर भेड़-बकरी पालन करता है तो ₹4,063 दिया जाएगा |
  • अगर किसान सूअर पालन करता है तो ₹16,337 प्रति वर्ष ले पाएगा |
  • एक अंडा देने वाली मुर्गी के लिए ₹750 का लोन दिया जाएगा |
  • एक मुर्गी बॉयलर के लिए ₹161 दिया जाएगा |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकतम किसान ₹160000 ले पाएगा |
  • किसान की आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति मजबूत होगी |
  • किसानों की आय वृद्धि में बढ़ोतरी होगी |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में सिर्फ 4% ब्याज किसानों को चुकाना पड़ेगा सालाना |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए निर्धारित बैंक –
Pashu kisan credit card Bank List

  1. PNB – Punjab National Bank
  2. SBI – State Bank Of India
  3. HDFC Bank
  4. AXIS Bank
  5. BOB – Bank Of Baroda
  6. Union Bank Of India
  7. Gramin Bank

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ब्याज दरें –
Pashu kisan credit card Intrest

  • ₹160000 पर 4% ब्याज लगेगा.
  • 1.60 लाख से 3 लाख रु. तक 7% ब्याज लगेगा.
  • 3 लाख से अधिक पर 12% ब्याज लगेगा.

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज –
Pashu kisan credit card Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. बैंक खाता डिटेल
  5. मोबाइल नंबर
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. लाइसेंस
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Pashu kisan credit card 2024 online apply

  • सर्वप्रथम पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु पास के नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करें |
  • बैंक शाखा से पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म ले
  • फार्म में पूछी गई जानकारी नाम पता लाइसेंस नंबर इत्यादि दर्ज करें |
  • फार्म में जो जानकारी भरी है उससे संबंधित सभी दस्तावेज जिसमें संलग्न करें |
  • जो फार्म आपने भरा है उसकी पूर्णता जांच करें उसके बाद बैंक मैनेजर या अन्य अधिकारी को स्वागत सबमिट कर दें |
  • अधिकारियों के बाद फोन पर जांच कर लेने पर केवल 1 महीने में ही आपको पशु क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा |

IMPORTANT LINKS 

YouTube – Click Here 

Twitter – Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *