State Scheme

Pran Vayu Devta Yojana 2024 : (पेड़ बचाओ 2500 रुपया पेंशन पाओं) Online Apply, Eligibility Documents

Pran Vayu Devta Yojana 2024 : (पेड़ बचाओ 2500 रुपया पेंशन पाओं) Online Apply, Eligibility Documents

Pran Vayu Devta Yojana 2024 : सरकार की तरफ से पेड़ों की देखरेख और सुरक्षा के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से सरकार के बड़े पैमाने पर जो भी नागरिक पेड़ों की देखरेख करेगा उन्हें ₹2500 की पेंशन दी जाएगी सरकार ने पुराने पेड़ों को संजोने के लिए इस योजना को चलाया है। Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा सरकार 75 वर्ष से पुराने अधिक पेड़ों की सुरक्षा और उनकी देखभाल हेतु इस योजना को चला रही है सरकार की तरफ से सभी किसान भाइयों को यह बड़ा कार्य सौंपा है हालांकि इसको अन्य नागरिक भी कर सकते हैं इस योजना का नाम “किसान प्राण वायु देवता योजना” रखा गया है।

Pran Vayu Devta Yojana
सरकार ने किसान भाइयों को यह बड़ा तोहफा दिया है अब किसान वन विभाग के ऑफिस में जाकर योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे किसान प्राण वायु देवता योजना से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी जैसे नियम दस्तावेज पात्रता सरते आवेदन प्रक्रिया इत्यादि आपको आज हमारे आर्टिकल के माध्यम से नीचे मिलने जा रहे हैं इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

किसानों को पेड़ों की देखभाल के लिए ₹2500 पेंशन मिलेगी – Pran Vayu Devta Yojana

प्राणवायु देवता योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा कर दी गई है पेड़ों की देखभाल वह किसान कर सकेंगे जो बुजुर्ग है जिस प्रकार से बुजुर्गों की देखभाल की जाती है उसी प्रकार से जिन पेड़ों की आयु 75 वर्ष से अधिक हो गई है, उनका देखभाल आपको करना होगा सरकार राज्य के अधीन आने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त मजबूत बनाने के लिए इस योजना को चला रही है इस योजना के माध्यम से किसानों को हर महीने पेंशन ₹2500 दी जाएगी, यह बड़ा ऐलान कर दिया गया है।

Read Also – पीएम सुरक्षा बीमा योजना मिलेंगे ₹200000

Pran Vayu Devta Yojana In Hindi
सरकार प्राण वायु देवता योजना के अंतर्गत भूमिहीन और सीमांत छोटे किसानों की आय को बढ़ाने हेतु चला रही है हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य में हरियाली का विस्तार बढ़ाया जा सके उस उद्देश्य से पेड़ों की देखभाल कराई जा रही है। देश में बढ़ रहे प्रदूषण के लेवल को कम करने के लिए प्राण वायु देवता योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित सरकार करेगी 75 साल से अधिक पुराने पेड़ के जो भी देखभाल करेगा उन्हें 1 वर्ष में ₹2500 पेंशन सरकार बैंक खातों में भेजेंगे।

Pran Vayu Devta Yojana Benefit
3300 से अधिक पेड़ों की हुई पहचान देखभाल करने वाले किसानों को मिल रहा है ₹2500 पेंशन

प्रदेश के वन मंत्री चौधरी कंवर पाल का कहना है कि प्रदेश के अधीन पुराने पेड़ों को बचाने एवं उन्हें पर्यावरण सुधार के लिए प्रयोग करने में वर्ष 2021 में प्राण वायु देवता योजना की घोषणा की गई थी अब इस योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जा चुका है इस योजना के अंतर्गत 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों को उतनी ही पेंशन दी जाएगी जितनी बुजुर्गों को दी जाती है किंतु इसमें केवल इतना ही अंतर होगा कि यह पेंशन सालाना दी जाएगी।

Pran Vayu Devta Yojana
छोटे एवं आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इस योजना के तहत सरकार लाभ दे रही है पैसों के अभाव के कारण पुराने पेड़ों को बेचना सरकार की नजरों में गलत ठहराया गया है। वन मंत्री ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण बैठक में हिस्सा लिया गया जिसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने इस योजना की तारीफ की वर्तमान समय में 3300 से भी अधिक पेड़ों का चयन किया जा चुका है और यह आंकड़ा 4000 से भी ज्यादा अब पहुंचने वाला है।

प्राण वायु देवता योजना में आवेदन कैसे करें? Pran Vayu Devta Yojana Online Apply | How to Apply Pran Vayu Devta Yojana

वन मंत्री कौर पाल सिंह के द्वारा कहा गया है कि शासकीय वन विभाग ने प्राणवायु देवता स्कीम के अंतर्गत पुराने वर्ष को की देखभाल हेतु के संबंध में आवेदन मांगे गए हैं हरियाणा सरकार के द्वारा वर्ग पेड़ों की देखभाल के लिए प्राण वायु देवता स्कीम के माध्यम से पेंशन के लिए गांव असंगठित क्षेत्र से वाले छोटे सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप शासकीय विभाग ऑफिस जाकर अप्लाई करेंगे आवेदन का आकलन होने के बाद सत्यापन होते ही इस योजना के तहत आपको पेड़ों की देखभाल करने पर ₹2500 पेंशन मिलेगी।

YouTube – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *