State Scheme

up labour card registration : उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? up labour card online apply

up labour card registration : उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? up labour card online apply

Labour Card Registration – अगर आप यूपी के नागरिक है तो आप जल्द अपना लेबर कार्ड बना ले एक लेबर कार्ड की मदद से आपको कई बड़े फायदे स्वर्ग मिलने जा रहे हैं| Labour Card Registration असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार की तरफ से अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है | लेबर कार्ड के माध्यम से ही आप उन योजनाओं में आवेदन और उनसे जुड़े हुए फायदे प्राप्त कर सकते हैं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को लेबर कार्ड अब बनवाना पड़ेगा इसका आदेश सरकार ने जारी कर दिया है|

आज आपको हमारे लेकर माध्यम से अप लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें उससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी लेबर कार्ड से जुड़ी हुई पात्रता दस्तावेज नियम शर्त आवेदन प्रक्रिया इत्यादि आप नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक हासिल कर सकेंगे और स्वयं अपना लेबर कार्ड बनवा सकेंगे

UP Labour Card Registration New Updates
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए सरकार ने ई श्रम कार्ड नामक एक बड़ी स्कीम को शुरू किया है किसके द्वारा सरकार की तरफ से ₹200000 का कवर बीमा एवं थारा प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को हर महीने ₹500 की धनराशि भी प्रधान सरकार की तरफ से की जा रही है|

Read Also – बेरोजगारी भत्ता लिस्ट कैसे चेक करें

UP लेबर कार्ड से जुड़े हुए महत्वपूर्ण फायदे –

  • लेबर कार्ड की सहायता से मेधावी छात्राओं को कक्षा 5 से 7 तक ₹4000 दिया जाएगा !
  • कक्षा 8 से दसवीं तक ₹5000 मिलेगा !
  • कक्षा 11वीं से 12वीं तक ₹8000 दिया जाएगा !
  • स्नातक या इंजीनियरिंग करने हेतु ₹11000 से लेकर ₹22000 दिए जाएंगे!
  • लेबर कार्ड मजदूरों की बेटी की शादी के लिए ₹55000 की मदद की जाएगी |
  • मजदूर परिवार को बीमारी के लिए ₹3000 दिया जाएगा|
  • मजदूर के बच्चों की शिक्षा हेतु ₹60000 की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी|

UP Labour Card Eligibility Criteria – यूपी लेबर कार्ड के लिए पात्रता

सबसे पहले आप यूपी के मूल निवासी होने चाहिए|

आपकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |

आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है|

आवेदन करने वाले श्रमिक के पास 90 दोनों का निर्माण कार्य प्रूफ होना चाहिए|

UP Labour Card Registration परिवार के मुखिया के नाम से किया जाएगा|

Benefits Of UP Labour Card Registration – लेबर कार्ड के सहायता से मिलने वाली संपूर्ण योजनाएं

  • आवास सहायता योजना – 1.30 से लेकर 2.50 लाख रु.
  • चिकित्सा सुविधा योजना – 3,000 रुपया
  • अन्त्येष्टि सहायता योजना – 30,000 रूपया
  • सौर उर्जा सहायता योजना – सोलर पैनल
  • शौचालय सहायता योजना – 12,000 रुपया
  • महात्मा गाँधी पेंशन योजना – 1000 से 1250 पेंशन
  • कन्या विवाह अनुदान योजना – 55,000 रुपया
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना – टैबलेट, लैपटॉप,स्कूटी
  • आपदा राहत सहायता योजना – 1000 से 3000 रु. /महीने
  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना – निशुल्क इलाज
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना – फ्री शिक्षा
  • प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना – रोजगार
  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना – माता को 5000, बेटी को 25000 बेटा होने पर-20,000 रु.
  • मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना – 1 लाख रुपए / 3000 हर महीने पेंशन
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना – कौशल विकास प्रमाण पत्र / रोजगार

Labour Card Documents Required – लेबर कार्ड के लिए जरूरी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

ईमेल आईडी ( e mail id )

आधार कार्ड ( Aadhar Card )

बैंक पासबुक ( Bank Account Passbook )

पासपोर्ट फोटो ( Passport Size Photo )

मोबाइल नंबर ( Mobile Number )

स्वघोषणा पत्र ( Self Announcement Certificate )

Online Process Of UP Labour Card Registration – लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? लेबर कार्ड कैसे बनाएं?

सबसे पहले आप लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

अब यहां “श्रमिक पंजीकरण” आवेदन विकल्प पर क्लिक करेंगे.

up labour card registration
up labour card registration

अब आपके समक्ष लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खोलकर आएगा .

up labour card registration
up labour card registration

Form में कुछ गई सभी जानकारी आप ध्यान पूर्वक भरेंगे.

लेबर कार्ड फॉर्म में नाम पता मोबाइल नंबर आय जाति बैंक डिटेल इत्यादि जानकारी हासिल दर्ज कर देंगे.

इसके बाद ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया आप सफलतापूर्वक करेंगे.

तत्पश्चात UP Labour Card Registration आपका सफलता पूर्वक हो जाएगा.

How To Check UP Labour Card Status – उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? UP Labour Card Status Online Check

लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट विजिट करेंगे .

यहां “श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने” के विकल्प पर क्लिक करेंगे.

up labour card registration
up labour card registration

यहां से आप तीन प्रकार से अपना स्टेटस चेक करेंगे जिस चेक करना है उसे विकल्प का चुनाव करेंगे.

तत्पश्चात आप अपना रजिस्ट्रेशन यानी आवेदन संख्या दर्ज करेंगे .

up labour card registration
up labour card registration

अब आप कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे.

इस प्रकार से यूपी लेबर कार्ड स्टेटस आप चेक कर सकते हैं.

Labour Card Status Check By Aadhaar Number – यूपी लेबर कार्ड स्टेटस आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करेंगे.

यहां “श्रमिक पंजीयन की स्थिति” पर क्लिक करेंगे.

अब आपके समक्ष स्टेटस चेक का फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आप आधार कार्ड संख्या दर्ज करेंगे.

अब आप कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे.

अब आपके समक्ष अप लेबर कार्ड स्टेटस आपको दिखाई देगा.

UP Labour Card List Kaise Dekhe? यूपी लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? यूपी लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

सर्वप्रथम आप यूपी लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे .

यहां पर आप “श्रमिक का सेक्शन” विकल्प पर क्लिक करेंगे.

इसी क्षेत्र के अंतर्गत श्रमिक जनपदवार / ब्लॉकवार अपनी जानकारी दर्ज करेंगे.

up labour card registration
up labour card registration

अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी वह आप स्टेप बाय स्टेप भर देंगे.

अब आप यहां पर संपूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे ।

up labour card registration
up labour card registration

इस प्रकार से आपके सामने श्रमिक कार्ड धारकों के संपूर्ण लिस्ट आ जाएगी , जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकेंगे.

How To Download UP Labour Card – यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सर्वप्रथम आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

up labour card registration
up labour card registration

अब आप यहां ज़श्रमिक का ऑप्शन” विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करेंगे.

अब आपके सामने कुछ अन्य विकल्प आएंगे जिसमें आप श्रमिक सर्टिफिकेट संख्या दर्ज करेंगे .

अब आप अपना आधार एवं पंजीयन संख्या दर्ज करके सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देंगे.

up labour card registration
up labour card registration

अब आपके सामने आपका लेबर कार्ड आपको दिखाई देगा उसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Youtube – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *